ग्रेटर नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा एरिया में कोई समस्या है तो अब आप व्हाट्सएप नंबर 8800203912 पर शिकायत कर सकते हैं यह नंबर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जारी किया है इस पर फोटो या वीडियो के साथ कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को शेयर कर सकता है. इस पर अथॉरिटी कड़ी कार्रवाई करेगी। गंदगी, कूड़ा निस्तारण न होने, ड्रेन या सीवर की सफाई, सीवर बंद होने या टूटी सड़कें की आदि समस्याओं को लोग अथॉरिटी को भेज सकते हैं इसके बाद अथॉरिटी इस पर कार्रवाई करेगी।
