जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहां है कि औद्योगिक विकास की दृष्टि से जनपद गौतम बुद्ध नगर बहुत ही महत्वपूर्ण जिला है। उन्होंने कहा कि यहां के औद्योगिक विकास के संबंध में प्रदेश सरकार के द्वारा भी निरंतर रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है। अतः समस्त संबंधित अधिकारीगण उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं को गंभीरता के साथ लेते हुए उनका निस्तारण मानकों के अनुसार तत्काल प्रभाव से किया जाए, ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर का औद्योगिक विकास और अधिक गतिशील बन सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उद्यमियों की संस्थाओं में फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज, आइआइए, नोएडा इंटरप्रेन्योर एसोसिएशन आदि के प्रतिनिधियों द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने समस्त समस्याओं के संबंध में मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को तत्काल उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उद्यमियों से संबंधित विद्युत विभाग की समस्याओं का तत्परता के साथ निस्तारण करने के लिए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 3 दिन के भीतर उद्यमियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया और प्राप्त शिकायतों का निराकरण कराने के लिए कहा गया तथा संबंधित निराकरण के संबंध में रिपोर्ट भी तलब की गई। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर की जो समस्याएं उद्यमियों द्वारा उठाई गई हैं सभी के संबंध में विभागीय अधिकारियों को एवं प्राधिकरणों को पत्रलेख भेजा जाएगा तथा निराकरण कराते हुए उसकी रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्राधिकरण के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में सीवर साफ कराने, लाइट व्यवस्था सुनिश्चित कराने, अतिक्रमण हटवाने तथा अन्य छोटी मोटी समस्याओं का निराकरण निरंतर रूप से किया जाए ताकि जनपद में और अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, नोएडा प्राधिकरण से एन के सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
कलेक्ट्रेट के सभागार में मासिक उद्योग बंधु बैठक आयोजित। उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
