संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू को लेकर लंबे समय से लोगों में उत्सुकता थी और कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीज़र आया तो लोग संजय दत्त के अलग अलग अवतार में रणबीर कपूर को देख कर हैरान हो गए l और अब उनके अलग अलग दौर के नए लुक सामने आ रहे हैं
रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया गयाl इसमें माथे पर तिलक लगाये संजय दत्त बहुत ही रौबदार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। ये उनके एंग्री मैन की छवि को दर्शा रहा है l इसी फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया है जो उस 90 के दशक का है जिस दौरान संजय दत्त की ज़िंदगी ने बुरा दौर देखा l इस दौर में संजय की आतिश, खलनायक और साजन जैसी फिल्में आई लेकिन उससे भी बड़ी बात की संजय दत्त को जेल भी जाना पड़ा l