ग्रेनो प्राधिकरण के ढुलमुल रवैये की सज़ा भुगतने को मजबूर हैं सेक्टरवासी !

ग्रेटर नॉएडा |टीकम सिंह

ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न सेक्टरों में चल रहे अवैध पी जी के कारण सेक्टरवासियों का रहना दूभर हो गया है.किसी भी सेक्टर में व्यवसायिक गतिविधियाँ प्राधिकरण के नियमानुसार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है परन्तु फिर भी पी जी संचालक नियमो की धज्जियाँ उड़ाकर उनका संचालन धड़ल्ले से कर रहे है .

बीटा 1 सेक्टर में रहने वाले हरेंदर भाटी  ने बताया की हमारे सेक्टर में कई लोग पी जी चलाते है और इन अवैध पी जी में रहने वाले लोग सेक्टर में चारों ओर गन्दगी फैलाते है और शराब पीकर सेक्टर में रहने वाली महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते है.जिस कारण महिलाओ की सुरक्षा हासिये पर आ गयी है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.उन्होंने आगे बताया कि पी जी में रहने वाले लोग अपने घर का कचरा सेक्टर के पार्क में भी फेंक देते है जिससे वहां बदबू का साम्राज्य स्थापित हो गया है और वहां सुबह-शाम घुमने आने वाले लोगों का बदबू के कारण घूमना फिरना मुहाल हो गया है .गन्दगी और बदबू से कहीं वो लोग बीमार न पड जाये इस डर से उन्होंने पार्क में जाना भी बंद कर दिया है.

इस समस्या के बारे में सेक्टरवासी कई बार प्राधिकरण में सिकायत कर चुके है परन्तु फिर भी प्राधिकरण ने आज तक कोई कार्यवाही इन पी जी संचालको के ऊपर नहीं की है.प्राधिकरण के इस ढुलमुल रवैये के कारण पीजी संचालक निडर होकर इनका संचालन कर रहे है.

हमने ग्रेटर नॉएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ से बात करनी चाही परन्तु उन्होंने फ़ोन रीसीव नहीं किया.

Related posts

Leave a Comment