ग्रेनो प्राधिकरण ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के सचिव को अपदस्थ किया।

ग्रेटर नोएडा । टीकम सिंह : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बडी कार्यवाही करते हुए शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के सचिव राजेश वर्मा को वित्तीय अनियमितताओं और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए तत्काल प्रभाव से अपदस्थ कर दिया है।

उन्हें तत्काल अपना पद और कार्यभार प्रदीप कुमार कौशिक (प्रभारी महाप्रबंधक ,परियोजना) को सौंपने का आदेश दिया गया है।

कृष्ण कुमार गुप्त (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,ग्रेनो प्राधिकरण व उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति ,शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्पलेक्स ) ने हमारे संवाददाता को बताया कि राजेश कुमार वर्मा पिछले काफी समय से लगातार ग्रेनो प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे,जिसकी एक विडियो रिकॉर्डिंग भी पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही थी।

इसके अलावा राजेश वर्मा ग्रेनो प्राधिकरण की अनुमति के बिना स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में कोचिंग व प्रतियोगिताएं करा रहे थे ,जिस से प्राप्त होने वाली आय और व्यय का कोई भी ब्यौरा उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों को नहीं दिया था।इसलिए वित्तीय अनियमितताओं अौर अनुशासनहीता के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से अपदस्थ करके उनका पद व कार्यभार प्रदीप कुमार कौशिक को सौंप दिया गया है।

मामले की उच्चस्तरीय जाँच के भी आदेश अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दे दिये हैं।

“राजेश वर्मा ने पिछले दिनो हुई रन फॉर फन मैराथन की टी-शर्ट तक हजम कर ली अौर हमारे सामने भी प्राधिकरण के अधिकारियों को भला-बुरा कहा।प्राधिकरण ने इस विषय मे उचित कार्यवाही की है”

हरेन्द्र भाटी(एक्टिव सिटिजन)

Related posts

Leave a Comment