चुनाव अधिकारी का इंटरव्यू : श्री जितेंद्र नागर

एडवोकेट एवं डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बार के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जितेंद्र नागर जी हमारे बीच है। उनसे चुनावी चर्चा की हमारे संवाददाता टीकम सिंह जी ने…

जितेंद्र जी आपका स्वागत है, नोएडा व्यूज के कार्यक्रम में।

जी धन्यवाद।

जितेंद्र जी आप इस चुनाव में अकेले चुनाव अधिकारी है या की अन्य लोग भी है।

जी, मैं अकेला चुनाव अधिकारी नही हूँ, हम पांच लोगों का एक पैनल है, जिसमे मेरे अलावा एडवोकेट सतीश शर्मा जी, एडवोकेट अरविंद भाटी जी, एडवोकेट अनिल जी व दस्तावेज लेखक श्री जयवीर भाटी जी शामिल है,,,और हम पांचो को ये जिम्मेदारी, केम्पस की सहमति और सर्व सम्मति से सौंपी गई है।

जितेंद्र जी किन किन पदों पर चुनाव हो रहा है और, किन पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है।

देखिये, हमारे यहां मुख्यतया अध्यक्ष पद के लिए ही चुनाव होता था,और अन्य पद निर्विरोध सम्पन्न हो जाते थे, पर लोकतंत्र में बढ़ती रुचि के चलते, इस बार सिर्फ कोषाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हुआ है,जिस पर एडवोकेट विपिन लोहिया निर्वाचित हुए है,,बाकी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद पर दो दो प्रत्याशी आमने सामने हैं।

जितेंद्र जी चुनाव अधिकारी के रूप में आपके सामने क्या चुनोतियाँ है।

देखिये, निष्पक्ष चुनाव कराना एक चुनोती है, सब वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए, ये एक चुनौती है, वोटर लिस्ट विवाद रहित हो, ये एक चुनोती है,,,,
पर हम पांचो चुनाव अधिकारियों में इतना बेहतर तालमेल है कि आसानी से इन चुनौतियों से पार पा लिया जाएगा। सभी प्रत्याशियों और केम्पस के सभी सदस्यों का भी हमे अपने कार्य निष्पादन में भरपुर सहयोग मिल रहा है।

पहली बार फ़ोटो के साथ वोटर लिस्ट है, इस पर आपका क्या कहना है।

ये काम स्वछता अभियान जैसा है। यह एक बढ़िया काम हुआ है, इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, मैं इसकी सराहना करता हूँ।

बचा हुआ चुनाव प्रोग्राम किस प्रकार है, जितेंद्र जी।

देखिये, ठीक 10 बजे सुबह, मतदान प्रारंभ हो जाएगा, 9 तारीख दिन मंगलवार को 3 बजे तक मतदान का समय है। उसके बाद, मतगणना और मुझे पूरी उम्मीद है कि शाम 6 बजे तक हम परिणाम घोषित कर देंगे।

आपने हमसे बात की, अपने विचार रखे। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

आपका भी धन्यवाद, सर् जी

Related posts

Leave a Comment