सेक्टर की विभिन्न समस्य को लेकर ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण से मिला गोल्डन फेडरेशन ऑफ़ आर०डब्ल्यू०ऐज

ग्रेटर नॉएडा: शहर की प्रमुख समस्याओ व माँगो को लेकर आज गोल्डन फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ग्रेटर नोएडा के सात सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारिओ से मिले |
इस बैठक में ग्रेटर नोएडा के नए सेक्टरों में सफाई कर्मचारियों की अनियमितता व नियुक्त से कम संख्या, ग्रेटर नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो की माँग ,ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण दुवारा ग्रीन फील्ड,शहर की टूटी हुई सड़को का मुद्दा,सेक्टरों में पानी की समस्या जैसे मुद्दे रखे गए |
अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री कृष्ण कुमार गुप्त जी ने बताया कि सड़कों की हालत वास्तव में खराब है जिसके सही करने के कार्य के लिए टेंडर दिए जा चुके है | आचार संहिता हटते ही 130 मी० व अन्य रोड पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा |
अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री दीपचंद जी ने सफाई कर्मचारियों के घपले की जाँच का आश्वाशन देते हुए कहा कि वह स्वयं सेक्टरों का औचक निरीक्षण करेंगे और जहां कर्मचारियों की अनियमितता मिलेगी वहाँ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी | उन्होंने शहर के बंद पड़े मकानों में रह रही लेबर व असामाजिक तत्वों का ब्यौरा आर०डब्ल्यू ऐज से माँगा है, उसके बाद सभी आवंटियों को नोटिस भेज कर कार्यवाही की जाएगी व अन्य समस्याओं के लिए उन्होंने आश्वासन दिया है कि 15 दिन में इनका निराकरण कर दिया जाएगा | इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र टाइगर जी, महासचिव दीपक भाटी, श्री अरविंद भाटी, श्री विनोद फोजी, श्री राकेश साहनी, श्री कैलाश भाटी, श्री प्रदीप उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment