कोई भूखा न रहे रॉबिन हुड एक मिशन

(Edited By-Mansi)

रॉबिन हुड आर्मी संस्था ने देश भर में 15 अगस्त के मौके पर मिशन 5 नाम से एक विशेष कार्यक्रम चलाया है, जिसमे करीब 50 लाख लोगों को भर पेट खाना देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अन्तर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉबिन ने 11 अगस्त ( रविवार ) को गौतबुद्धनगर के ककरेला गांव में 1400 किलो से ज्यादा अनाज जैसे की दाल, चावल, आटा इत्यादि बांटें। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉबिन ने लगातार 10 दिनों तक मेहनत करके ये अनाज सभी आश पास के लोगों की मदद से जुटाया था। इस विशेष कार्यक्रम में गांव के लोगो ने जम कर हिस्सा लिया और करीब 500 से अधिक परिवारों ने इसका लाभ उठाया। रॉबिन शशीरंजन का कहना है कि वो समाज में अपने योगदान को लेकर खुश हैं जो की रॉबिन हुड आर्मी संस्था के माध्यम से उन्हें मिल रही है। रॉबिन श्याम ठाकुर जो की इस संस्था से कुछ महीने पहले जुड़े हैं, उनका कहना है कि रॉबिन हुड आर्मी के जरिए उन्हें पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए काम करने का मौका मिल रहा है जो की बहुत सराहनीय है और आगे भी वो ऐसे काम करते रहेंगे। इस विशेष मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रॉबिन त्रिशाली, माधुरी, शान, शकुन, शशीरंजन, शशी, अभिषेक, नितिन और श्याम ठाकुर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment