ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में धड़ल्ले से हो रही हैं व्यवसायिक गतिविधियां

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टरों में बिना रोक-टोक के व्यवसायिक गतिविधियां हो रही है जबकि ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की ओर से यहाँ के सेक्टरो में होस्टल् और गेस्ट हाउस चलाने की पालिसी ही नहीं है और अगर है तो वो लागू नहीं होती क्यों कि जो यह कर रहे हैं उन पर कार्यवाही नहीं होती इस कारण यह धंधा बेखोफ चल रहा हैं अक्सर देखा जाता है हा हो हल्ला तब होता है जब कोई कांड हो जाता है और सारा दोष पुलिस के माथे मढ़ दिया जाता है । पुलिस के अधिकारी भी करे भी तो क्या करे यह एक गम्भीर विषय है कि वो वी आई पी ड्यूटी करे, ट्रैफिक संभाले, अपराधियों को पकड़े या गली गली घूम कर फ़र्जी किरायेदारों या उनके मकान मालिक को तलब करे ।
सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी का कहना है की आप सभी से प्रार्थना हैं कि जो घरों में काम करने वाली महिलायें है उनका भी सत्यापन करा लें
हमारा सभी का ये सामाजिक दायित्व है कि अनाधिकृत रूप से ग्रेटर नोएडा के सेक्टरो मे चल रहे गेस्ट हाउस या होस्टल को कुछ पैसों की लालच में न तो चलाएं और न ही चलने दें । और कोई भी आपकी दृष्टि में ग़लत कार्य होता है तो उस में पुलिस का सहयोग करें
अगर किरायेदार रखें तो पूरी जांच पड़ताल और पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही रखें । बाहर से आये हुए व्यक्तियों की पुलिस वेरिफिकेशन उनके मूल स्थान के पुलिस स्टेशन से करवा कर यहां के पुलिस विभाग के लोकल इंटेलिजेंस यूनिट से पुनः करवाई जानी चाहिए । इस प्रक्रिया से फर्जी रूप से रह रहे लोग खौफ खाएंगे और अगर वह ग़लत हैं तो ग्रेटर नोएडा से स्वतः ही किनारा कर लेंगे ।

Related posts

Leave a Comment