Greater Noida: अल्सटोनिया सोसाइटी पर 48,800 का जुर्माना, कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पड़ी भारी

Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर पाई-2 स्थित अल्सटोनिया सोसाइटी पर 48,800 रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सोसाइटी ट्रॉली में कूड़ा भरकर सड़क किनारे फेंक रही है, जबकि वह बल्क वेस्ट जेनरेटर की श्रेणी में आती है और उसे स्वयं अपने कचरे का निस्तारण करना अनिवार्य है।

Greater Noida: 3 दिन में जुर्माना भरने का दिया गया आदेश 

सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने जब मौके पर निरीक्षण किया, तो कचरा खुले में फेंका हुआ मिला। अल्सटोनिया सोसाइटी प्रबंधन द्वारा ना तो उचित प्रबंधन किया गया था और ना ही टीम द्वारा दिए गए नोटिस को स्वीकार किया गया। इसके बाद Greater Noida प्राधिकरण की टीम ने नोटिस को समिति के गेट पर चस्पा कर दिया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए 48,800 रुपये की पेनल्टी लगाई गई और तीन कार्य दिवस में भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने दी सख्त चेतावनी 

प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा के सभी बल्क वेस्ट जेनरेटर अपने कचरे का निस्तारण स्वयं करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ रखने में प्राधिकरण का सहयोग करें। Greater Noida को स्वच्छ, सुंदर और टिकाऊ बनाने की दिशा में यह कदम एक शुभआरंभ है, जो स्वच्छता नियमों के प्रति जागरूकता और जवाबदेही दोनों को मजबूत करेगा।

चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube

ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter

Watch This Video


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment