Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNIDA) ने अवैध निर्माण पर सख्त रुख अपनाते हुए आज भनौता गांव में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिसूचित क्षेत्र में खसरा संख्या 366 पर “श्री श्याम विहार” के नाम से बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इस अभियान में लगभग 40,000 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।
Greater Noida Authority: एन.जी रवि कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई का शुभारंभ प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह और सुमित यादव ने प्रमुख भूमिका निभाई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (परियोजना) एके सिंह की निगरानी में 6 जेसीबी मशीनें और 5 डंपरों की सहायता से अवैध निर्माण को पूरी तरह तोड़ा गया। इस प्रक्रिया में विशेष कार्याधिकारी राम नयन सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सनी यादव और भूलेख विभाग की टीम के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे पूरे अभियान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया जा सका।

ग्रेटर नोएजा प्राधिकरण के इस कदम को लोगो ने सराहया
जानकारी के लिए बता दे कि Greater Noida Authority ने यह भी स्पष्ट किया कि भनौता क्षेत्र में खसरा संख्या 131, 294, 295, 296 और 207 पर भी कॉलोनी के अवैध निर्माण कार्य जारी है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है और इसे भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश करार दिया है। GNIDA ने कहा है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र का सुव्यवस्थित और नियोजित विकास सुनिश्चित हो सके।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.