ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम आमका में शनिवार को अवैध निर्माण तोड़ा गया। प्राधिकरण की टीम का कुछ कॉलोनाइजरों व भू-माफियाओं ने विरोध किया। प्राधिकरण की तरफ से इन लोगों के खिलाफ दादरी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
दरअसल , दादरी क्षेत्र के गांव आमका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में आता है। अनुमति और नक्शा पास कराए बिना ही खसरा नंबर 204, 205, 206, 512, 513, 454, 459, 199, 201, 203, 465, 235, 256, 252, 254, 237, 238, 239 और 241 आदि की जमीन पर अवैध निर्माण कर कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से इन कॉलोनाइजरों को नोटिस दी गई। अवैध निर्माण को रुकवाया गया, लेकिन कॉलोनाइजर देर-सबेर अवैध निर्माण करने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते शनिवार को प्राधिकरण के ओएसडी रामनयन सिंह, और प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव व प्राधिकरण की अन्य टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ खसरा नंबर 204, 205, 206 अतिक्रमण को ढहाने मौके पर पहुंच गई। कुछ लोग अतिक्रमण तोड़ने का विरोध करने लगे, जिसके चलते प्राधिकरण की टीम आंशिक रूप से अतिक्रमण तोड़कर वापस आ गई। प्राधिकरण की तरफ से कॉलोनाइजरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।उन्होंने जन-मानस से अपील की है कि वे कॉलोनाइजरों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी- कमाई न फंसाएं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एरिया में जमीन खरीद कर निर्माण करने से पहले जानकारी अवश्य कर लें।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.