CM Yogi: कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी के लिए नया शैक्षणिक सत्र एक अविस्मरणीय ‘शुभारंभ’ बन गया। आर्थिक तंगी के कारण स्कूल की फीस न भर पाने से पंखुड़ी की पढ़ाई रुकने वाली थी, लेकिन मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने उसकी किस्मत ही बदल दी। पंखुड़ी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि या तो फीस माफ करा दी जाए या फिर उसकी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे आश्वासन दिया कि उसकी पढ़ाई किसी भी हाल में नहीं रुकेगी।
CM Yogi: फिस माँफ ना होने पर राज्य को व्यवस्था करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंखुड़ी की पूरी बात सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देशित किया कि उसकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फीस माफ नहीं होती, तो राज्य सरकार फीस की व्यवस्था खुद करेगी। पंखुड़ी ने बताया कि उसके पिता दिव्यांग हैं और मां एक दुकान पर काम कर रही हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिस कारण वह स्कूल जाने के बजाय मदद की उम्मीद लेकर जनता दर्शन पहुंची थी। CM Yogi से मदद का आश्वासन मिलने पर भावुक पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया।
गरीबो की मदद के लिए सीएम ने दिए ये निर्देश
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की पीड़ा का शीघ्र निवारण है। मुख्यमंत्री ने गरीबों को आवास योजनाओं व इलाज में सहायता देने के लिए इस्टीमेट शासन को भेजने के निर्देश भी दिए। पंखुड़ी के मामले में दिखाई गई मानवीय संवेदना ने यह साबित कर दिया कि ‘महाराज जी’ बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर और सजग हैं।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.