Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट सामने आया है। बोड़ाकी में बन रहे इंटरनेशनल लेवल के Railway Station को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए मंगलवार से सर्वे का कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। इस परियोजना के अंतर्गत रेल संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 20A के तहत 7 गांवों की कुल 47 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। जिन गांवों की जमीन ली जाएगी, उनमें दादरी, चमरावली बोड़ाकी, तिलपता करनवास, पाली, पल्ला और चमरावली रामगढ़ शामिल हैं।
Greater Noida: एक ही छत के नीचे मिलेंगी रेल, बस और मेट्रो सुविधा
जिला प्रशासन ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। अधिग्रहित की जा रही भूमि में लॉजिस्टिक हब का हिस्सा भी शामिल होगा, जिससे दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) योजना को भी गति मिलेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना में 358 एकड़ क्षेत्र में Railway Station को विकसित किया जाएगा, जहां एक ही छत के नीचे रेल, बस और मेट्रो जैसी सुविधाएं मिलेंगी। Greater Noida में इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के निर्माण से दिल्ली के बस अड्डों पर यात्रियों का बोझ घटेगा और क्षेत्रवासियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
बोड़ाकी स्टेशन में बनेंगे कुल 13 प्लैटफॉर्म
परियोजना के तहत बोड़ाकी Railway Station में कुल 13 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जहां से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए 70 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही एक्वा लाइन मेट्रो को भी सीधे नोएडा सेक्टर 51 से जोड़ा जाएगा। एडीएम बच्चू सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से की जा रही है। Greater Noida में इस परियोजना के शुभारंभ से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
चैनल सब्सक्राइब करें : Youtube
ट्विटर पर फॉलो करें : Twitter
Watch This Video
मुसलमान दरी बिछाएंगे… लालू राज करेंगे’, दामाद आयोग वीडियो पर गरमाया सियासत
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.