ऑस्कर अवार्ड विजेताओं को सम्मान एवं सरकारी नौकरी दे भारत सरकार अन्यथा होगा आंदोलन : चौधरी प्रवीण भारतीय

सूरजपुर : ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन एवं स्नेहा के सम्मान को सुरक्षित रखते हुए भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार से दोनों विजेताओं को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन में जनपद गौतमबुध्दनगर के जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार को सौंपा, ऑस्कर अवार्ड विजेताओं के समर्थन में प्रदर्शन संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में किया गया.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद हापुड़ के गांव काठी खेड़ा की सुमन एवं स्नेहा ने सैनिटरी नैपकिन बनाने को लेकर बनी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को लेकर ऑस्कर अवार्ड जीतकर भारत एवं उत्तर प्रदेश का परचम विश्व में लहराया, ऑस्कर अवार्ड जीतकर दोनों विजेताओं ने ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बड़ा संदेश दिया है उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दोनों के सम्मान को सुरक्षित रखते हुए सरकारी नौकरी दी जाए, चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि हाल ही में दोनों विजेताओं को सम्मान के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ₹100,000 की धनराशि दी थी जिस धनराशि को लेकर एनजीओ इंडिया ने दोनों ऑस्कर अवार्ड विजेताओं से कहा कि इस धनराशि को संस्था के नाम पर जमा कर दें उन्होंने बताया कि ऐसा न करने पर दोनों को एक्शन इंडिया संस्था ने नौकरी से निकाल दिया, संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि वर्तमान समय में दोनों ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन एवं स्नेहा को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन अपने घर के पालन पोषण में अहम जिम्मेदारी निभाती है वही नौकरी से निकलने के बाद से ही दोनों ऑस्कर अवार्ड विजेता सुमन एवं स्नेहा के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की कि तत्काल दोनों विजेताओं को सरकारी नौकरी दी जाए अन्यथा जनपद गौतमबुध्दनगर एवं उत्तर प्रदेश की जनता दोनों विजेताओं के सम्मान में एक उग्र आंदोलन करेगी,
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर हरेंद्र कसाना अरुण नागर दीपक भाटी अभिषेक नागर रविंद्र कसाना आशुतोष शर्मा आकांक्षा मोरिया राकेश नागर सरजीत कसाना मनीष भाटी रंजीत चौधरी रवि भाटी आदेश नागर अभिषेक नागर राहुल शर्मा गौरव नागर आदि लोग उपस्थित रहे

अगर आपको हमारी खबरे अच्छी लगे, हमारी पत्रकारिता को कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें। PAYTM No. – 9810402764

Related posts

Leave a Comment