मेटल और एनर्जी के अलावा बाजार में गिरावट

शेयर बाजारों की शुरुआत कमजोर रही. सेंसेक्स करीब 142 अंक गिरकर 39808.57 पर था, जबकि निफ्टी 45.10 अंक गिरकर 11,920.50 पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में 230 शेयरों में मजबूती तो 430 शेयरों में गिरावट देखी गई.

गिरने वाले शेयरों में येस बैंक, एसबीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, ओएनजीसी, जी एंटरटेनमेंट, भारती एयरटेल, इन्फोसिस शामिल रहे, जबकि डीएचएफएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, स्टरलाइट टेक, मदरसन सूमी, आईटीसी और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में बढ़त देखी गई. मेटल और एनर्जी के अलावा बाकी सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई है.

औद्योगिक उत्पादन और बाजार महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-चीन ट्रेड वार और कच्चे तेल की कीमत खास तौर से इस सप्ताह बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. देश-विदेश में इस सप्ताह जारी होने वाले मुख्य आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिलेगी.

Related posts

Leave a Comment