जानिये कैसे बचा सकते है दुसरो की जान!

विकास ग्रेटर नॉएडा

हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस यानी World Blood Donor Day मनाया जाता है।वैज्ञानिक तोर पर कहा जाता है की हर व्यक्ति को रक्त दान करना चाहिए जिसके कारण आप दूसरे किसी की जान तो बचाएंगे ही साथ साथ अपना स्वास्थ्य भी फिट रख पाएंगे पर कुछ लोगो को रक्त दान करने में डर लगता है क्योकि उनके मन कई प्रकार के डर होते है. जिसकी वजह से रक्त दान करने से लोग पीछे हट जाते है. पर लोग ये नहीं सोचते की उनके एक कदम उठाने से कई जिंदगी बच सकती है. अगर आपको भी रक्त दान करने से डर लगता है तो ये डर अपने अंदर से निकाल दे और रक्त दान करना शुरू करे। रक्तदान करने के 48 घंटे के अंदर ही आपके शरीर में ब्लड की कमी पूरी हो जाती है।

Related posts

Leave a Comment