केंद्र सरकार की स्वच्छ योजना बुलंदशहर जिला मुख्यालय में ही दम तोड़ रही है

बुलंदशहर: करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा को सौंपा, संगठन के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिला मुख्यालय में फरियादियों के लिए बने शौचालय को तत्काल स्वच्छ किया जाना चाहिए , केंद्र सरकार की स्वच्छ योजना जिला मुख्यालय में ही दम तोड़ रही है.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के अधिकारी प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत समृद्ध भारत के सपने को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय बुलंदशहर में फरियादियों के लिए शौचालय बना हुआ है जो पिछले लंबे समय से बदबू एवं गंदगी के अंबार से हटा हुआ है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जब जिलाधिकारी कार्यालय में ही स्वच्छ भारत अभियान दम तोड़ रहा है तो जिले के अन्य कस्बों शहरों एवं गांवों में कैसे सफल हो पाएगा,इसी तरह जनपद के विकास भवन न्यायालय परिसर तहसील परिसर ब्लाक परिसर एवं जनपद के विभिन्न विद्यालय परिसरों और अन्य सामूहिक स्थानों पर बने शौचालयों की जांच कर उन्हें तत्काल साफ कराने की मांग की,चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि अगर जल्द ही स्वच्छता के प्रति बुलंदशहर के अधिकारी गंभीर नहीं हुए तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलन करेगा,
इस दौरान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव एडवोकेट सुधीर सिंह मोहित तोमर भूपेंद्र कुमार देवेंद्र गुर्जर मोहित तोमर दिनेश यादव मोहम्मद जाकिर वसीम भारतीय धर्मेंद्र राठी जगबीर राठी बॉबी गुर्जर संजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment