इडली बैटर से बना सैन्डविच टोस्ट

Edited By-Mansi

आवश्यक सामग्री –
इडली बैटर – 2 कप
नमक – 1/2 छोटी चम्मच से कम
स्टफिंग के लिए – आलू-पालक सब्जी, छोले
तेल – 1-2 टेबल स्पून

विधि –
नानस्टिक टोस्टर में बनाएं-

इडली टोस्ट बनाने के लिए टोस्टर लीजिए । टोस्टर को गैस पर रखें और इसे तेल लगाकर चिकना कर लीजिए ।

इडली बैटर में नमक डाल कर मिक्स कीजिए । अब इस बैटर में से थोड़ा सा मिश्रण टोस्टर में डाल कर फैला दीजिए। अब इस पर थोड़ी सी आलू पालक की स्टफिंग डाल दीजिए । गैस धीमी ही रखें । अब इसे 3-4 मिनिट सिकने दीजिए।

टोस्ट सिकने के बाद इस पर थोड़ा सा तेल डाल दीजिए. टोस्टर को बंद कर दीजिए और इसे दूसरी ओर से भी सेक लीजिए. टोस्टर को दूसरी ओर से भी 3-4 मिनिट सिकने दीजिए।

5 मिनिट बाद टोस्ट को चैक कीजिए. टोस्ट दोनों ओर से सिक कर तैयार है। टोस्ट दोनों ओर से अच्छे से सिकने में लगभग 10 मिनिट का समय लगा है। टोस्ट को निकाल कर सर्व कीजिए ।

नार्मल टोस्टर में बनाएं-

अब एक दूसरा बिना नानस्टिक वाला नार्मल टोस्टर लीजिए । इसे गैस पर रखें और टोस्टर को तेल लगा कर चिकना कर लीजिए । टोस्टर में थोड़ा सा इडली का बैटर डालें इसमें थोड़े से छोले की स्टफिंग डालें और इस पर थोड़ा सा बैटर डाल कर इसे ढक दीजिए । इसे 3-4 मिनिट धीमी मध्यम आंच पर सिकने दीजिए ।

4 मिनिट बाद इसके उपर थोड़ा सा तेल डालें ओर टोस्टर को बंद करके पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी 4-5 मिनिट सिकने दीजिए । 4 मिनिट बाद इसे चैक कीजिए। इडली बैटर से बना टोस्ट सिक कर तैयार है। टोस्ट को प्लेट में निकाल लीजिए ।

स्वादिष्ट गरमा गरम इडली बैटर से बना हुआ सैन्डविच टोस्ट बन कर तैयार है इसे परोसिये और खाइये । बच्चों को टिफिन में खाने के लिए दीजिए उन्हें इनका स्वाद बहुत पसंद आएगा ।

सुझाव-

बैटर बनाने के लिए सूजी का भी उपयोग कर सकते हैं ।
स्टफिंग के लिए आप कोई भी सब्जी का यूज कर सकते हैं, या अपनी मनपसंद की कोई भी स्टफिंग बना कर उपयोग कर सकते हैं।
इडली बैटर से बना हुआ सैन्डविच टोस्ट टिफिन के लिये ।

Related posts

Leave a Comment