अब दूर हुयी दिल्ली,जेब पर भी बढ़ा बोझ…

विकास(ग्रेटर नॉएडा)

कांवड़ यात्रा के चलते देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन मुजफ्फरनगर, मेरठ के बजाय करनाल, यमुनानगर, जगाधरी होते हुए किया जा रहा है। ऐसे में दून से दिल्ली की दूरी 63 किमी बढ़ जाने की वजह से वर्तमान किराए की तुलना में 65 रुपये तक अधिक भुगतान करना होगा। किराये में भी बढ़ोतरी की गई है। साथ ही आगरा जाने वाली बसों के रूट में बदलाव किया गया है। कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद बसों को पुन: पुराने यात्रा मार्गों पर संचालित किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment