चालान पर गलत फोटो तो 7065100100 पर करें शिकायत

गौतम बुद्ध नगर : ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ गलत चालान भेजने की शिकायत लगातार आ रही हैं इसका कारण पुलिस ऑटोमेटिक सिस्टम चालान में कैमरे का किसी एक अंक को गलत रीड कर लेना बताया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की तरफ से आप को भेजे गए चालान में गलत फोटो है तो आप सेक्टर 14A स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से चेक करा ले, ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी

मोबाइल नंबर पर चालान की फोटो व्हाट्सएप भी कर सकते हैं पुलिस उस चालान को एडमिन सर्वर से क्रॉस चेक करके उसका स्टेटस आपको उसी नंबर पर रिप्लाई करके बता देगी यानी आपको पता लग जाएगा कि चालान सही है या गलत है उसके बाद ही आप चालान का भुगतान करें
एसपी ट्रेफिक अनिल कुमार झा का कहना है की हजारों की संख्या में एक बार अपलोड हो रहे चालान के फोटोग्राफ के सीरीज के अंक बदलने से ऐसी गड़बड़ी होती हैं

Related posts

Leave a Comment