स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को सफल बनाने में निरंतर रूप से कार्यवाही जारी

(Edited By – Kapil)

गौतम बुद्ध नगर: ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है । राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा 2019 अभियान को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस क्रम में पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का रोस्टर बनाकर विशेष सफाई अभियान संचालित करते हुए ग्रामों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है ताकि सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान का ग्रामीण जनता को भरपूर लाभ मिल सके। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं ताकि सभी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment