लखावटी के अमर सिंह कॉलेज में कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले करण कुमार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित : चौधरी प्रवीण भारतीय

बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के लखावटी स्थित अमर सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र करण कुमार पिता रामदेव सिंह निवासी मोहल्ला अट्टा औरंगाबाद ने कक्षा 10 में कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने करण कुमार के आवास पर जाकर उनको प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि लखावटी कॉलेज में औरंगाबाद के मोहल्ला अट्टा के करण कुमार कक्षा 10 के छात्र हैं जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से अमर सिंह इंटर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है,चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि करण कुमार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके पिता मजदूरी एवं किसानी का कार्य करके अपने बच्चों का पालन,पोषण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी करण ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं उन्होंने बताया कि करण कुमार ने आईएएस ऑफिसर बनने की इच्छा जाहिर की है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि संगठन के बैनर तले आज करण कुमार को प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र एवं शॉल उड़ाकर उनको सम्मानित किया है इस सम्मान को पाकर करण कुमार एवं उनके परिजनों का मनोबल बढ़ा है और उन्होंने करण कुमार को भविष्य में पढ़ने के लिए आवश्यक सुविधाओं को देने की बात कही है वहीं संगठन ने भी करण कुमार को भविष्य में पढ़ाई से संबंधित सहयोग करने के इच्छा जाहिर की ,

इस दौरान-संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र लोहिया,मनजीत मंडार,प्रदीप लोहिया,बॉबी गुर्जर, राहुल कुमार,संदीप चौधरी,प्रताप सिंह गुर्जर आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment