यूपी में Lockdown के दौरान इन चीजों की होगी इजाजत…

कोरोनायरस से बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है. लॉकडाउन 10 जुलाई रात 10 बजे से सोमवार यानी 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन बाजार, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों को बंद रखा जाएगा. साथ ही लॉकडाउन के दौरान प्रभावित इलाकों में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा.

लॉकडाउन के दौरान क्या खुलेगा क्या नहीं?

पूरे प्रदेश में बाजार और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
ज़रूरी सेवाएं पहले की तरह खुलेंगी.
रेल चलेंगी और रेल के मुसाफिरों को घर पहुंचाने के लिए सरकार बस चलाएगी.
हवाई जहाज चलेंगे. घर से एयरपोर्ट आने-जाने की छूट होगी.
माल ढोने वाली गाड़ियां चलेंगी. उनके लिए हाईवे पे ढाबे खुले रहेंगे.
जो कारखाने गांवों में हैं वे खुलेंगे.
सरकार के बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स जैसे हाइवेज, एक्सप्रेसवेज, फ्लाईओवर के काम चलेंगे.
इस दौरान बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा

Related posts

Leave a Comment