मसूरी में लघु फिल्म कुफगू की शूटिंग शुरू।

मसूरी (कपिल कुमार) : इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी की वादियों सहित मालरोड पर एक लघु फिल्म कुफगू की शूटिंग हो रही है।
कोरोला काल के बाद से मसूरी में यह पहली शूटिंग है जिसका सकारात्मक संदेश जा रहा है अन्य फिल्मों की शूटिंग भी हो गई मालरोड पर कोरोना संक्रमण के बाद एक बार फिर से रोल, कट, कैमरा आदि की आवाजें आने लगी है।
जिससे कोरोना संक्रमण के बाद के सुने पन को दूर करने का प्रयास किया है लघु फिल्म कुफगू के निर्माता प्रदीप नागर ने बताया कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग पहले से चल रही है कोरोना के दौरान शूटिंग बंद कर दी गई थी अब शुरू की गई है इस फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि आंखें न होने पर भी जीवन को जिया जा सकता है वह बहुत कुछ किया जा सकता है साथ ही खुशियां दी जा सकती है इस फिल्म के निर्देशक सुमित सुरेश कुमार है तथा मुख्य अभिनेता की भूमिका जतिन सरना और सहायक अभिनेता की भूमिका बंटी निभा रहे हैं वहीं अभिनेत्री की भूमिका 1920 व कमांडो फेम अदा शर्मा निभा रही है।
उन्होंने कहा है कि मसूरी के लोग बहुत ही मददगार एवं सहयोगी है तथा उन्ही के सहयोग से शूटिंग की जा रही है जिसमें अभय बिजलवान, डब्बू शर्मा, धनवीर सिंह रावत, मनमोहन मेहर आदि शामिल है।

Related posts

Leave a Comment