बजरंग पूनिया बने दुनिया के नंबर वन रेस्लर

(शालू शर्मा ) : रोम के माटेयो पेलिकोन रोम रैंकिंग सीरीज चल रही है जिसमे 27 साल के भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है । 65 किलोग्राम भार वर्ग का फ्रीस्टाइल इवेंट था जिसके आखिरी राउंड में बजरंग पुनिया ने मंगोलिया के पहलवान तुल्गा तुमुर को 2-2 के स्कोर से हरा दिया था। इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगट ने भी भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।इस इवेंट का इनका ये दूसरा स्वर्ण पदक है और इसे जीत के अब वे दुनिया के नंबर वन रेसलर बन चुके है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा फ्री स्टाइल कुश्ती इवेंट की वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट जारी की गयी है। इसके अनुसार अब वे पहले स्थान पर है। वही इससे पहले उनका नाम दसूरे स्थान पर था। बता दे की यूक्रेनियन कुश्ती टूर्नामेंट में भी उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया हुआ है।

Related posts

Leave a Comment