दिल्ली एनसीआर में पकड़ी कोरोना ने रफ़्तार।

दिल्ली एनसीआर (शालू शर्मा ) : देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है । रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 1 लाख 85 हजार 886 मरीजों का इलाज हो रहा है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलो की रफ़्तार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 6,41,101 हो गई है जिसमे 6,28,377 लोग ठीक हो चुके हैं वही 10,921 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार यानि 7 अप्रैल को राजधानी में 90 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जाँच हुई। जिसमे 286 लोग संक्रमित पाए गए और 260 लोग स्वस्थ हुए।इसमें से कोरोना से हुई मौत की संख्या 2 रही। लेकिन अगर पिछले कुछ दिनों के कोरोना मामलो को देखा जाये तो रविवार को संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है। दिल्ली में शुक्रवार को 312 और शनिवार को 321 लोगो में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और नॉएडा में कोरोना संक्रमण बढ़ तो रहा है लेकिन इसकी गति दिल्ली से कम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर भी 1 फीसद रह गई है।
बढ़ते कोरोना स्दिस्तर को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयां सामने आया है। उन्होंने कहा की दिल्ली में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए सरकार की तरफ से हर तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण खत्म हो।

Related posts

Leave a Comment