सहोदया स्कूल कॉम्पेक्स, एन सी आर ” पंचम वार्षिक सम्मेलन 2021 “

ग्रेटर नोएडा: सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स , एन सी आर, पूर्वी के तत्वाधान से दिनांक 13-02-2021 को जे. बी. एम. ग्लोबल स्कूल, नॉएडा के प्रांगण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शैक्षिक क्रियाकलापों को सशक्त बनाने के लिए पांचवा वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 80 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विश्वजीत साहा (सी बी एस सी निदेशक प्रशिक्षण एवम शिक्षण ), डॉ. अशोक पांडे (निर्देशक – एलकन इंटरनेशन स्कूल) ने सम्मेलन में अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. उपमा अरोरा (प्रधानाचार्या जे.बी.एम. ग्लोबल स्कूल) एवम श्री संदीप मित्तल (निर्देशक – अल्पाइन पब्लिक स्कूल खुर्जा) ने सहर्ष सभी का स्वागत किया। जे. बी. एम. ग्लोबल स्कूल के कार्य निर्देशक श्री गुरुदत्त अरोरा जी भी उपस्थित रहे।
जेबीएम ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने बहुत ही उत्साह से गणेश वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
डॉ. अशोक पांडे ने नई शिक्षा पद्धति के विषय में बताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा पद्धति का उपयोग एवम बच्चों के सर्वांगीण विकास के विषय में बताया । डॉ. विश्वजीत सहा ने सी.बी.एस.सी. प्रशिक्षण के विषय पर चर्चा करते हुए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का महत्त्व बताया।सहोदया का परिचय श्रीमती दीप्ति शर्मा (प्रधानाचार्या – प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर , अध्यक्षा – सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स एन सी आर) के द्वारा दिया गया । अंत में डॉ. गुरप्रीत सिंह (प्रधानाचार्य – स्कॉलर होम्स इंटरनेशनल स्कूल , ग्रेटर नोएडा एवम सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के सचिव) के द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। इस महत्पूर्ण कार्यक्रम में सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स, एन सी आर, पूर्वी परामर्श कर्ता- संदीप मित्तल,अभिराग शर्मा, राहुल राठी, हरीश शर्मा, अध्यक्ष- दीप्ति शर्मा, सचिव- गुरप्रीत सिंह, उपसचिव- प्रवेश मेहरा, कोषाध्यक्ष- गुंजन बंसल, उपकोषाध्यक्ष- निधि गुलाटी, जनसंपर्क अधिकारी- दीपा भट्ट, कार्यपालक सदस्य- पारुल सिंह, गीता डांग तथा अदिति बासु रॉय उपस्थित थे। मंथन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पूनम कुमार ने पूरे कार्यक्रम को बहुत ही कुशलता से अंजाम दिया।

Related posts

Leave a Comment