जेवर एयरपोर्ट के लिए शासन ने दिए 1084 करोड़।

जेवर | शालू शर्मा :
शासन ने जिला प्रशासन को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 1084 करोड़ रूपये भेजे है। इस राशि का इस्तेमाल एशिया के सबसे बड़े एमआरओ (MRO) मेंटनेंस ,रिपेयर एंड ऑपरेशन व जेवर एयरपोर्ट के दूसरे फेज के लिए जमीन अधिग्रहण कर किसानो को मुआवजा बाटने में किया जायेगा। जमीन अधिग्रहण करने के लिए जिला प्रशासन ने शासन को 1365 हैक्टेयर जमीन का प्रस्ताव भेजा था। इसके तुरंत बाद जिला प्रशासन द्वारा इस जमीन की खरीद और फरोख्त पर रोक लगा दी गयी। (SIA) यानि सोशल इम्पैक्ट अस्सेस्मेंट की अब शुरुआत की जाएगी। इसके लिए एजेंसी का चयन शासन द्वारा ही किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment