इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अथॉरिटी पर साधा निशाना कहा मांगों को करें स्वीकार।

ग्रेटर नोएडा | जाह्नवी श्रीवास्तव :
इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने कल दोपहर 12 बजे ग्रेटर नोएडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें कई छोटे, माध्यमिक और उच्च स्तरीय कारोबारी, मीडिया हाउसेस और इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन समेत पूरी टीम मौजूद रही। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस इंडस्ट्रीज में होने वाली समस्याओं से लोगों को जागरूक करना था जिसमें कुछ दस मुद्दो पर बातचीत हुई जैसे शहर में ई. एस. आई. सी अस्पताल की आवश्यकता, यू.पी. एस.आई.डी , रोड की बुरी स्थिति, छोटे फ्लैट की स्कीम पर अथॉरिटी का न ध्यान देना, बिजीली के बिलों में ई. डी. चार्जेस का स्थाई समाधान, वर्तमान में विद्युत् सप्लाई की समस्या और उनका स्थाई समाधान जैसे कई गंभीर समस्याओं पर बात कर समाधान निकलने का प्रयास किया गया। जिसमें सबसे गंभीर और चर्चा का विषय रहा प्रवासी मजदूरों के लिए हॉस्टल सुविधा का आरंभ करना। एसोसिएशन का मूल मुद्दा और एजेंडा अपनी मांगों को पूरा कराना है। एसोसिएशन की माने तो कोरोना काल में लॉकडॉन होने के डर से कई मजदूरों को अपने घर वापस जाना पड़ा जिसके कारण सभी में भगदड़ मच गई और पहले जाने की होड़ लग गई ऐसे में एसोसिएशन का कहना है की प्रवासी मजदूरों के लिए हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराई जाए। ग्रेटर नॉएडा तीन अथॉरिटी में विभाजित शहर है जो जिला गौतम बुद्ध नगर में आता है। ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना अथॉरिटी इन तीनों अथोरथियों से एसोसिएशन की मांग साफ है ।
इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट से बात चीत के दौरान हमे कई समस्याओं के बारे में पता चला जिसे अथॉरिटी कई दिनों से अनदेखा कर रही है बिजली कटौती की समस्या और हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने पर उन्होंने ज्यादा जोर दिया ।इसके अलावा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम इंडस्ट्रइज़ के लिए लाई जाए जिसमे उनके पुराने इंटरेस्ट और पेनालिटीज माफ हो जाए।
मांग तो साफ है ऐसे में देखना ये होगा तो अथॉरिटी एसोसिएशन की कितने मांगे स्वीकार कर बदलाव किया ।

समाचार पत्र समाज और समाज के लोगों के लिए काम करता है जिनकी कोई नहीं सुनता उनकी आवाज बनता है पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है हमारे पाठकों से इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें और शेयर करें

Related posts

Leave a Comment