ग्रेटर नोएडा । कपिल कुमार

निशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम में दाखिले के लिए पहले चरण में सत्यापन में 1500 छात्रों के फार्म निरस्त हो गए हैं। सबसे अधिक ग्राम पंचायत और वार्ड से बाहर से आने वाले स्कूलों में आवेदन करने वाले निरस्त किए गए। खंड शिक्षा अधिकारियों ने 777 और बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर 286 को निरस्त किया गया है।

पहले चरण में आरटीआई दाखिले के लिए 5761 छात्रों ने 28 फरवरी तक आवेदन किया था। अब 4698 छात्रों को निजी स्कूलों में लॉटरी के माध्यम से दाखिला मिलेगा। पहले चरण के छात्रों का निजी स्कूलों को चार अप्रैल तक दाखिला लेना होगा। दूसरे चरण के दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी।

Leave a Reply