एक्सप्रेसवे से जाते या आते वक़्त कर सकेंगे सबसे बड़े चरखे का दीदार।

Edited By- Kapil

महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में जुटा नोएडा प्राधिकरण विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में सेक्टर-94 में महामाया फ्लाईओवर के पास प्लास्टिक कचरे से 20 फीट लंबा और 14 फीट ऊंचा चरखा बनकर तैयार हो गया है। प्राधिकरण का दावा है कि प्लास्टिक कचरे से बना यह विश्व का सबसे बड़ा चरखा है। मंगलवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह इसका लोकार्पण करेंगे।

नोएडा प्राधिकरण 11 सितंबर से प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान अभियान चला रहा है। बड़े स्तर पर प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जा रहा है। जिससे चरखे का निर्माण किया गया है। चरखे की चौड़ाई 8 फीट है। इसे बनाने के लिए 1250 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे का प्रयोग किया गया है। इसका कुल वजन 1650 किलोग्राम है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से गुजरते वक्त सेक्टर-94 पास इस चरखे का दीदार किया जा सकेगा। नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि शहर में पहली बार प्लास्टिक के कूड़े से कोई चीज तैयार की गई है। इस चरखे को चलाया भी जा सकेगा। साथ ही, सेल्फी के शौकीनों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment