ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
गांधी जयंती के मौके पर किसान सभा के जिला सम्मेलन में नई जिला कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत किसान सभा का झंडा फहराकर देश भर के आंदोलनों में शहीद किसानों को एवं महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर की। देश भक्ति और इंकलाब के नारे लगाए। किसान सभा की 22 गांवो की कमेटियों के साढे चार सौ प्रतिनिधियों ने अपनी जिला कमेटी का चुनाव संपन्न किया। सम्मेलन में शामिल 400 प्रतिनिधियों ने किसान सभा के कुल 4000 प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व किया। जिला सम्मेलन ग्राम ईटेडा में डिवाइन फॉर्म हाउस में जिला सम्मेलन संपन्न हुआ।
जिला सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए अध्यक्ष मंडल का चुनाव किया गया अध्यक्ष मंडल में कामरेड मुफ्ती हैदर, बाबा संतराम, कामरेड कुवर पाल को मिलाकर सम्मेलन का अध्यक्ष मंडल चुना गया। सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल ने सम्मेलन की अध्यक्षता की सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए संचालक मंडल चुना गया। संचालक मंडल में डॉक्टर रुपेश वर्मा, जगबीर नंबरदार, शिशांत भाटी का चुनाव किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन भाषण किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्ण ने दिया। बीजू कृष्णन ने सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा किसानों का देश का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा किसान संगठन है किसान सभा की देशभर में एक करोड़ 44 लाख की सदस्यता है। किसान सभा ने आजादी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था किसान सभा की स्थापना सहजानंद सरस्वती ने सन 1936 में लखनऊ में की थी किसान सभा के नेतृत्व में तेलंगाना मूवमेंट और कोऑपरेटिव मूवमेंट हिंदुस्तान में संपन्न हुआ और अभी हाल ही में दिल्ली का किसान मूवमेंट संपन्न हुआ है संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक किसान सभा के उपाध्यक्ष आठ बार के सांसद हन्ना मौला है।
सम्मेलन में रिपोर्ट डॉक्टर रुपेश वर्मा ने प्रस्तुत की रिपोर्ट में डॉक्टर रुपेश वर्मा ने किसान सभा के 2008 से अभी तक की उपलब्धियां का जिक्र किया और बताया की आबादी नियमावली नीति किसान सभा ने शरदाराम भाटी के नेतृत्व में बनवाई थी। बादलपुर आंदोलन में 25 प्रतिशत विकसित भूमि प्राप्त करने का सफल आंदोलन संपन्न किया था। इसी तरह हाइटेक सिटी में बिल्डर द्वारा जमीनों की खरीद से प्रभावित किसानों को 8% प्लाट बिना विकास शुल्क के एवं भूमिहीनों को 70 वर्ग गज का प्लाट दिलाने का सफल आंदोलन संपन्न किया था। रिपोर्ट में अभी हाल ही में 16 सितंबर को संपन्न हुए किसान सभा के आंदोलन का जिक्र किया गया। जिसमें बताया गया की गौतम बुद्ध नगर में संख्या के लिहाज से सफलता के लिहाज से और लंबे चलने के लिहाज से आंदोलन ऐतिहासिक रहा। किसान सभा के साथियों में आंदोलन को बड़ी निष्ठा ईमानदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया है रिपोर्ट पर साथियों ने अपने सुझाव प्रस्ताव और प्रश्न रखें। रिपोर्ट का जवाब देते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा सामूहिकता में लोकतांत्रिक मूल्यों में और बराबरी में विश्वास करती है और इसी के बल पर किसान सभा सबसे बड़ा संगठन बन पाया है हमें भी अपने सामंती मूल्यों को छोड़कर बराबरी के मूल्य में विश्वास करना पड़ेगा। तभी हमारे साथ औरतें और भूमिहीन साथी जुड़ पाएंगे और आंदोलन को मजबूत कर पाएंगे किसान सभा मजबूती से किसानों और नागरिकों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी।
जगबीर नंबरदार ने सदन के सामने किसान सभा की चुने जाने वाली कमेटी का प्रस्ताव रखा राजेंद्र एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन जयकरण भाटी को संरक्षक बनाया गया है वीर सिंह नेता का संयोजक के पद पर चुनाव हुआ है सुशील प्रधान कचेडा का चुनाव सहसंयोजक, डॉ रुपेश वर्मा अध्यक्ष, जगबीर नंबरदार महासचिव, यतेंद्र मैनेजर, गवरी मुखिया, अजब सिंह नेताजी, टीकम नागर, सुशील सुनपुरा, संतराम भाटी, ब्रह्म सिंह नागर, कंवर पाल सिंह, मलिक, पप्पू प्रधान, जोगेंद्र प्रधान, महाराज सिंह नागर का चुनाव उपाध्यक्ष के पद पर हुआ है सतीश यादव, संदीप यादव, मुकेश खेड़ी, बिजेंद्र नागर, सुरेंद्र भाटी, सुरेंद्र यादव, निशांत रावल, जोगेंद्री, दुष्यंत, नितिन नागर, विनोद भाटी, सुंदर प्रधान भनौता, अशोक भाटी का चुनाव सचिव के पद पर हुआ है कोषाध्यक्ष के पद पर अजय पाल भाटी का चुनाव हुआ है कार्यकारिणी सदस्यों में प्रशांत भाटी, मोहित यादव, केशव रावल, अशोक आर्य, गीता भाटी, पूनम भाटी, तिलक देवी, रीना भाटी, राजेश देवी, बुधपाल यादव, डॉक्टर फकीरचंद, सुरेश यादव, निरंकार प्रधान, नितिन चौहान, मुकुल यादव, रणवीर यादव, अजय पाल, नीरज शर्मा, निशा सैनी, सुमन पाली, वंदना, बबीता, प्रेमवती, रईसा, रविंद्र बैसोया, राकेश ठेकेदार और पप्पू, प्रवीण त्यागी, संतोष, रिंकू, तेजपाल रावल, वीरवती, राकेश देवी, सुधा शर्मा, शशि कमलेश, रमेश, एमपी यादव, हृदेश शर्मा, सुनीता, संतोष, दयावती, महेंद्र का कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर चुनाव हुआ है।
समापन भाषण किसान सभा के राष्ट्रीय वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद ने दिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कृष्ण प्रसाद ने कहा कि आप सबको सफल जिला सम्मेलन करने पर बधाई आप किसानो और नागरिकों के मुद्दों को आंदोलन और संघर्ष के माध्यम से आगे उठाते रहेंगे। ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र सभी के लिए बराबरी किसानों के मुद्दों नए भूमि अधिग्रहण कानून एवं नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने और किसान सभा के संगठन और विचारों की प्रति निष्ठा रखने की शपथ सभी को दिलाई।