खुशखबरः गाजियाबाद में बच्चों को खेलने के लिए लंदन की तर्ज पर जगह होगी रिजर्व…

Edited By- (vikas arora)

गाजियाबाद के पार्कों में खेलने वाले बच्चों के लिए प्राधिकरण की ओर से अच्छी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शहर के बड़े पार्कों के एक चौथाई हिस्से को खेलो इंडिया के तहत बच्चों के लिए खेलने के लिए रिजर्व करने की तैयारी में है। लंदन की तर्ज पर ही पार्क को जाल से ढककर बच्चों को खेल के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से शहर में सर्वे किया जा रहा है।
जीडीए अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ समय से लगातार रेजिडेंट्स विभाग के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। उनकी शिकायत है कि उनके बच्चे खेलने के लिए आखिर कहां जाएं। जब उनकी कॉलोनी या सोसायटी में ही पार्क बना है तो बच्चे आखिर वहां क्यों नहीं खेल सकते। ऐसे में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जीडीए ने इस ओर ध्यान दिया है।

जीडीए वीसी ने खेलो इंडिया के तहत शहर के बड़े पार्क का सर्वे कराना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वह इन्हें लंदन की तर्ज पर ही बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था करने की योजना है।

Related posts

Leave a Comment