ग्रेटर नोएडा । कपिल कुमार

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा विकास की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। लेकिन गांव के मुख्य मार्ग तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नहीं बना सका है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेड़ी में 10 साल पहले रास्तों को पक्का (आरसीसी) करने का कार्य हुआ था। लेकिन किसी कारणवश मात्र 300 मीटर रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया था और वह रास्ता आज तक भी कच्चा ही है और उसकी हालत आप फोटो में देख सकते हैं।

सैकड़ों बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में इस रास्ते को बनवाने के लिए अपील की और बार-बार पत्र लिखें, अधिकारियों से मिले। लेकिन फिर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस रास्ते को पक्का करने में असमर्थ नजर आता है। यह कई गावों का प्रमुख मार्ग है यहां से हजारों वाहन रोजाना के आवागमन करते हैं और दर्जनों स्कूल बस यहां से जाती है लेकिन इस रास्ते की हालत इतनी खराब है यहां से पैदल निकलना भी खतरे से खाली नहीं है।

Leave a Reply