नोएडा। कपिल कुमार

महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने लिए भारत सरकार बेटी बचाओ, बेटी, पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना समेत तमाम योजनाएं चला रही हैं, लेकिन इसके बाबजूद कुछ जरूरतमंद महिलाएं जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नही उठा रही है। जन धन एकाउंट्स ना होने के कारण सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ उठाने या स्वम् का वेतन जमा करने मे असमर्थ होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने परियोजना मायका के तहत उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग डिस्ट्रिक प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी के सहयोग से महिलाओं को सभी सरकारी योजनाओ से अवगत कराने के लिए जागरूकता कार्यशाला एवं परियोजना नई डगर नया सफर के तहत स्टेट बैंक आफ इंडिया ( RBO-2) के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार, मार्केटिंग हेड अमरनाथ प्रसाद एवं रवि शंकर पांडे के सहयोग से जन धन खाते खुलवाने के लिए दिनाँक 21 फरवरी को कैंप का आयोजन किया।

Leave a Reply