नोएडा। कपिल चौधरी

नोएडा निवासी महिला ने सपने में पति को हत्या करता देखकर पुलिस बुला ली। बृहस्पतिवार रात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लकिन मामला कुछ और निकला। महिला ने बृहस्पतिवार रात एक सपना देखा सपने में पति चाकू से उसकी मां का गला काट रहा था। सपना टूटते ही वह उठ बैठी पति उसके पास ही सो रहा था उसने पति के तकिए के नीचे तलाशी ली तकिए के नीचे चाकू मिलने पर उसने पुलिस को फोन कर शिकायत की शिकायत में उसने कहा कि पति उसकी मां की हत्या की नियत से तकिए के नीचे चाकू लेकर बैठा है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि महिला की माँ सैकड़ों किलोमीटर दूर रहती है इस पर पुलिस ने पति से पूछताछ शुरू कर दी।

पति ने बताया कि उससे बुरे सपने आ रहे थे सपनों में उसकी पत्नी किसी और से संबंध बनाती थी। तांत्रिक की सलाह पर उसने तकिए के नीचे लोहे का चाकू रखकर सोना शुरू कर दिया था जिसे देख पत्नी ने शिकायत कर दी।

Leave a Reply