नोएडा।
नोएडा प्राधिकरण से तय समय पर भूखंड के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र या क्रियाशील सर्टिफिकेट नहीं लेने वालों के खिलाफ अब शासन के निर्देश पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर प्राधिकरण ने शासन से सुझाव मांगा है। कोरोना के कारण औद्योगिक और संस्थागत संपत्ति के आवंटियों को दिसंबर 2022 अंत तक निर्माण का अंतिम मौका दिया गया था। शर्त थी कि तय समय में क्रियाशील प्रमाण पत्र ले लिया जाए या अधिभोग प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए। अब इस शर्त को पूरा नहीं करने के दायरे में करीब 536 भूखंड आ गए हैं। इनमें 450 औद्योगिक और करीब 86 संस्थागत भूखंड हैं।
प्राधिकरण ने इनके आवंटन निरस्त करने शुरू कर दिए है। अब तक करीब 43 भूखंड का आवंटन प्राधिकरण निरस्त कर चुका है। आवंटन निरस्त होने की जानकारी मिलते ही अब आए दिन भूखंड मालिक नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों को बता रहे हैं कि उनके यहां निर्माण पूरा हो गया है। ऐसे में उनका आवंटन निरस्त न किया जाए। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि संबंधित भूखंड मालिकों को 30 दिसंबर तक काम पूरा करना था, लेकिन अब वे आकर यह बात बता रहे हैं। शासन के निर्देश पर ही भूखंड आवंटियों को दिसंबर तक का समय दिया गया था। अब आवंटन निरस्त किया जाए या मौका दिया जाए, इसको लेकर शासन से ही मार्गदर्शन मांगा जाएगा।
