पुलिस का फर्जी ई-कार्ड दिखा कर की 65 लाख की लूट

दीपिका सक्सेना

ग्रेटर नॉएडा के गांव ऊचा अमीरपुर गांव के पास पारस ग्रुप के केशियर से 65 लाख लूट लिए | बदमाशों ने खुद को पुलिस बताया और गाड़ी रुकवा ली जिमसे से एक ने तो पुलिस का फर्जी ई-कार्ड भी दिखाया | स्विफ्ट सवार बदमाशों ने पारस ग्रुप के कर्मचारीओ की बोलेरो गाड़ी को ओवरटेक करते हुए गाड़ी को रुकवाया |
गाड़ी को रोकने के बाद बदमाशो ने गाड़ी में रखे कॅश मोबाइल और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए | गाड़ी के साथ फरार बदमाशों की कुछ दूर तक जाने के बाद गाड़ी ख़राब होने के कारण वह से गुजर रहे दरोगा को अपना शिकार बनाया और दरोगा की गाड़ी लेकर फरार हो गए | कुछ देर बाद दरोगा की गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गयी जिससे बदमाशों को पैदल भागते हुए पुलिस ने पकड़ लिया |
पकड़ में आये दो बदमाश पुलिस की हिरासत में है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है | खबर है की पारस ग्रुप केशियर, गनर,व ड्राइवर 65 लाख कॅश को लेकर गाज़ियाबाद के बैंक में जमा करने जा रहे थे |

Related posts

Leave a Comment