नोएडा। दनकौर क्षेत्र में सुपरटेक अप कंट्री में शुक्रवार को एक युवती ने आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि युवती अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी लेकिन वहां पिता के आ जाने के बाद टावर से कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा निवासी एक परिवार विगत काफी वर्षों से ग्रेटर नोएडा में रहकर मजदूरी करता है। परिवार की एक 20 वर्षीय युवती का दनकौर स्थित सुपरटेक अप कंट्री में मजदूरी करने वाले एक युवक से काफी समय से प्रेम प्रंसग चल रहा था।
परिवार के लोगों को चकमा देकर युवती शुक्रवार को अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। मामले की जानकारी होने के बाद युवती का पिता भी सुपरटेक अप कंट्री में पहुंच गया। पिता को वहां देखकर युवती वहां बन रहे टावर की आठवीं मंजिल पर चढ़ गई और नीचे छलांग लगा दी।
हादसे के दौरान युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए जिम्स ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित स्वजन द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
