गाजियाबाद। गाजियाबाद में लोनी कोतवाली क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे चार साल के आहद पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में गिर गया। करीब 5 फीट गहरे टैंक में भरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इंकार करते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराया। पिता आशु कामगार है। परिवार में पत्नी फरजाना, दो बच्चे साहिल और अरशद हैं। घटना के दौरान तीनों बच्चे बाहर खेल रहे थे। मां ने तीनों का अंदर बुलाया था। मां के बुलाने पर साहिल और अरशद अंदर आ गए और आहद पड़ोसी के मकान में चले गए।

Leave a Reply