नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र स्थित करोल गांव में डीजे देर से पहुंचने का विरोध करने पर चार दबंगों ने मिलकर दलित दंपती को घर में घुसकर पीटा। आरोप है कि पीड़ित पति के पैर में फ्रैक्चर आ गया। मामले में इंटरनेट मीडिया पर कार्रवाई के संबंध में सूचना प्रसारित कर न्याय की मांग की गई है। भीम आर्मी ने कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानें पूरा मामला
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पवन ने कहा है कि उसके चाचा के लड़के की शादी 22 फरवरी को थी। शादी में यश कुमार का डीजे बुक किया गया था। डीजे लेट से पहुंचने का पवन ने विरोध किया। इस दौरान मामला शांत हो गया। आरोप है कि 24 फरवरी को यश, करतार सिंह, लाजपत और हेमनत ने पवन के घर में घुसकर उसको और पत्नी बिजेंद्री को पीटा।
गालियां देने का भी लगा आरोप
मारपीट का विरोध करने पर आरोपितों ने गंदी-गंदी गालियां दी। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर आ गए। लोगों को देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी
