अभी और भी सख्त होगी दिल्ली पुलिस,क्यूँकि बदल रहा है इंडिया।

(Edited By- SHIVANI)

जैसे आप जानते ही है देश की राजधानी दिल्ली में संशोधित व्हीकल एक्ट-2019 एक सितंबर से शुरू हो चुका है जिसमे नियमों के उल्लंघन के चलते हजारों लोगों के चालान हो चुके है। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि किस यातायात नियम का उल्लंघन करने पर किस स्तर का यातायात पुलिसकर्मी व अधिकारी चालान करने के लिए अधिकृत होंगे। क्यूँकि यातायात पुलिस को इंतजार है दिल्ली में सरकार की तरफ से मोटर वाहन अधिनियम में हुए बदलाव की अधिसूचना का। अधिसूचना की मदद से दिल्ली यातायात पुलिस अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर सकती है जिससे चालान करने वाली मशीनों और मोबाइल में भी जुर्माने की धनराशि को सही करेंगे। मोबाइल और मशीनों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान होंगे। अभी तक 626 पुलिसकर्मी दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से चालान अभियान में शामिल है।ऐसे में सिर्फ वे यातायात पुलिसकर्मी ही चालान कर रहे हैं, जो बॉडी वॉर्न कैमरा (वर्दी में लगा हुआ) लगाकर रखते हैं जिसकी वजह से अभी चालान की संख्या कम है

Related posts

Leave a Comment