खास बच्चों के लिए खेल दिवस का आयोजन

ग्रेटर नॉएडा (मानसी )


ग्रेटर नोएडा शहर के ईटा सेक्टर -2  स्थित  ग्रेैड्स इंटरनेैशनल स्कूल में विश्रांति के “अपना स्कूल” का खास बच्चों के लिए खेल दिवस का आयोजन किया गया | अपना स्कूल के तहत बच्चों को सड़क किनारे बैठा कर पढ़ाया जाता है |

आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब बच्चे कई चीजों से वंचित रह जाते हैं |इस बात को ध्यान में रखते हुए विकास विश्रांति ट्रस्ट ने  ग्रेैड्स  इंटरनेैशनल स्कूल में ऐसे बच्चों के लिए खेल दिवस  का आयोजन किया | बच्चों ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वंचित बच्चों ने मौका मिलते ही खेल  प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया |

ग्रेैड्स इंटरनेैशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति बासु रॉय का मानना है कि बच्चे चाहे कोई भी हो उनको  हर क्षेत्र में एक बराबर मौका मिलना चाहिए| इसलिए अच्छे स्कूलों को संसाधनों का साझाकरण करना चाहिए, ये हमारा सामाजिक कर्तव्य है। निर्देशिका डॉक्टर रोया सिंह ने सब तरह के सहयोग का वादा किया। भविष्य में भी ऐसे खास बच्चों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में स्कूल के क्रीड़ा शिक्षक श्रीमान विक्रम तथा रजत आर्या मौजूद रहे।

विकास विश्रांति ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमती आर. के. उषा, श्री असीम, श्रीमती उर्वशी सिंह , श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, सरोज सिंह, कम्मो जी, ललिता जी, संजीव गुप्ता, अतुल और वैभव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया। ब्लैक गोल्ड सोसायटी व इनर व्हील क्लब द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई। श्री डी. पी. सिंघल एवं श्री दिनेश मौर्य ने स्कूल बैग व अन्य पुरस्कार वितरण करके बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

Related posts

Leave a Comment