गलगोटिया कॉलेज के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया का स्वतंत्रता दिवस को भूख हड़ताल,चौधरी प्रवीण भारतीय

ग्रेटर नोएडा:गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्रबंधक के द्वारा लैब टेक्नीशियन एवं अन्य स्टाफ का 4 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर के नेतृत्व में जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पत्र देकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गलगोटिया कॉलेज में लैब टेक्नीशियन एवं विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों का 4 महीने का वेतन नहीं देने एवं नौकरी से निकालने के विरोध में कर्मचारियों के समर्थन में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने 2 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के मामले में संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों ने कई बार एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन कार्यवाही के नाम पर वहीं ढाक पर तीन पात। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहां कि प्रशासन के इस लापरवाह रवैया के खिलाफ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन गलगोटिया कॉलेज के इस शोषण एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारी एक दिवसीय भूख हड़ताल जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में बैठेंगे।उन्होंने कहा कि पत्र के माध्यम से यह मांग की गई है कि 14 अगस्त तक गलगोटिया कॉलेज कर्मचारियों का वेतन एवं उनको वापस नौकरी पर रखें अन्यथा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को भूख हड़ताल की जाएगी।

इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय आलोक नागर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद वर्मा अधिवक्ता अमित कुमार रिंकू बैसला मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment