ग्रेनो प्राधिकरण के नकारापन के कारण पार्को की हालत खस्ता।

ग्रेटर नोएडा।टीकम सिंह

सेक्टर बीटा वन के पार्कों की स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है।सही से देखरेख न होने के कारण पार्क विरान हो रहे हैं।

बीटा वन आरडब्लूए के महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए कई बार प्राधिकरण अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। सेक्टर बीटा 1 के अंदर पार्कों की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी हैं । पिछले 6 महीनों से हॉर्टिकल्चर विभाग की तरफ से कोई देखरेख नहीं हो रही है।।पार्कों की बाउंड्री जगह-जगह से टूटी हुई है। पार्क में गंदगी का अंबार लगा रहता है और पार्क कूडेदान मे तब्दील हो रहे हैं, जिसके कारण सेक्टर के लोग पार्कों का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं ।झूले टूटे हुए हैं ,जिस कारण बच्चे पार्क में खेलने से महरुम हो रहे हैं।पार्कों में पानी तक नहीं लग रहा है जिसके कारण घास गायब हो चुकी है। स्ट्रीट पोलो पर से स्ट्रीट लाइट गायब है या स्ट्रीट लाइटे टूटी पड़ी है जिस कारण वहाँ अंधेरा पसरा रहता है।ग्रेनो प्राधिकरण की उदासीनता व नकारेपन के कारण शहर के सेक्टर विरान हो रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment