ग्रेनो विकास प्राधिकरण में रिक्त पदों की नियुक्ति की मांग शासन से की, चौधरी प्रवीण भारतीय

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में कर्मचारियों एवं अधिकारियों के रिक्त पदों के स्थानोंपर नियुक्ति की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सूरजपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट आनंद श्रीनेत को सौंपा

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भारी कमी के कारण क्षेत्र के किसानों बायर्स शिक्षण संस्थानों गांवों एवं शहरों के विकास कार्यों में विलंब हो रहा है उन्होंने बताया कि विकास प्राधिकरण में कर्मचारी व अधिकारियों की कमी के चलते एशिया का सबसे खूबसूरत शहर आज अपने विकास की बाट जोह रहा है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली अधिकतर सड़कें गड्ढा युक्त हैं स्थानीय किसान अपने कार्यों को लेकर पिछले कई वर्षों से प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन किसानों एवं स्थानीय लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे हैं उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में जूनियर इंजीनियर,प्रबंधक,वरिष्ठ प्रबंधक,महाप्रबंधक एवं ओएसडी आदि पद सैकड़ों की संख्या में खाली पड़े हुए हैं जिस कारण वर्तमान समय में प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों पर संबंधित कार्यों का अतिरिक्त भार पड़ रहा है जिससे ग्रेटर नोएडा शहर एवं गांव के विकास कार्य समय अनुसार नहीं हो पा रहे हैं चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पत्र सौंपकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कर्मचारियों अधिकारियों के रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की मांग की इस दौरान संगठन के जिला महासचिव मनीष भाटी बीडीसी बॉबी गुर्जर मनीष कलस्यान कपिल टाइगर गौरव आदि लोग उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment