ज़िला न्यायालय परिसर गौतम बुद्ध नगर के चेम्बरो के सामने पानी भरा।

ज़िला न्यायालय परिसर

गौतम बुद्ध नगर(कपिल कुमार) : ज़िला न्यायालय परिसर गौतम बुद्ध नगर के चेम्बर को जोड़ने वाली टीन शेड के नीचे नाली को साफ़ करवाने के साथ कवर करवाने की माँग अधिवक्ता कर रहे है पूर्व में ज़िला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेम्बर परिसर में धूप एवं बरसात से बचने के लिए ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण द्वारा टीन शेड का निर्माण कराया गया था इस पानी भराव की समस्या से अधिवक्ताओ को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ज़िला न्यायालय परिसर में रोजाना हज़ारो लोग आते है। और परिसर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है जिस से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

लकिन कई वर्ष बीत गए नीचे नाली कवर न होने के कारण थोड़ी सी बरसात से पानी टीन शेड के नीचे भर जाने से अधिवक्ता और वादकारी भीग जाते है और पानी भरने से गलियों में भी नहीं घुस पाते है। अधिवक्ता आदित्य भाटी का कहना है कि प्राधिकरण से अनुरोध है इस टीन शेड की नाली को कवर करिये और सफ़ाई करवाने का कष्ट करे, ताकि लोग बीमारी से बच सके और ये टीन शेड सार्थक सिद्ध हो सके।

Related posts

Leave a Comment