नॉएडा में आटोमेटिक सिग्नल के जरिये कम होगा चौराहो पर जाम

नॉएडा : मंगलवार से नॉएडा के पांच चौराहो पर आटोमेटिक सिग्नल सर्विस शुरू होने जा रही है | आटोमेटिक सिग्नल के जरिये वाहनों के दवाब के मुताबिक चौराहो पर ट्रैफिक सिग्नल काम करेंगे |
आपको बता दे की यह व्यवस्था सबसे पहले एनसीआर में शुरू होने जा रही है | साथ ही आपको बता दे की इस आटोमेटिक सिग्नल का फायदा यह है कि जिस तरफ वाहनों की लम्बी लाइन होती है उस तरफ की हरी लाइट देर तक रहती है वहीं दूसरी तरफ जिस ओर वाहनों की संख्या काम होती है वहां की हरी लाइट वाहन के निकलते ही लाल हो जाती है | नॉएडा प्राधिकरण ने बताया इस व्यवस्था का इंतजाम दिनों दिन बढ़ते जाम को देखते हुए किया गया है | आशा है की अब इस को प्रयोग में लाकर भारी जाम पर नियंत्रण पा सकते है |
इस व्यवस्था का लुत्फ़ सेक्टर 31-25 चौराहा ,सेक्टर-21 ए नॉएडा स्टेडियम, सेक्टर-25 ए स्पाइस मॉल चौराहा, एडोब चौराहा व सेक्टर 10 का तिराहा पर जाने वाले यात्री उठा पाएंगे |

Related posts

Leave a Comment