पर्यटकों को भी कश्मीर खाली करने कि सलाह, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जम्मू-कश्मीर सरकार ने ए़़डवाइजरी जारी कर यात्रा पर अभी रोक लगा दी है, पर्यटकों को वापस जाने की हिदायत दी गई है. दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया.

जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है. अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा को तुरंत खत्म करें और जितनी जल्दी हो सके घाटी को छोड़ दें. ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन रोक दी गई है.

Related posts

Leave a Comment